शिक्षा की तपस्थली गीतास्वामी राजकीय इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र मिलन समारोह का भावुक समापन

2

शिक्षा की तपस्थली गीतास्वामी राजकीय इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र मिलन समारोह का भावुक समापन

“शिक्षा जीवन को निरंतर सीखने और जानने का उत्कृष्ट माध्यम है” — एसपी चमोली

चमोली-शिक्षा की तपस्थली पीएम श्री अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीतास्वामी राजकीय इंटर कॉलेज, गोपेश्वर के 65 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित दो दिवसीय ‘पुरातन छात्र मिलन समारोह (Alumni Meet 2026)’ का आज समापन हुआ। भावनाओं, सम्मान और पुरानी यादों से सजे इस कार्यक्रम के दूसरे दिन विद्यालय परिसर में एक अलग ही रौनक देखने को मिली।

समारोह के दूसरे दिन मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला और पुलिस अधीक्षक चमोली, सुरजीत सिंह पँवार ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत कर समारोह की गरिमा बढ़ाई। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज़ करते हुए अतिथियों ने विद्यालय के शानदार 65 वर्षों के सफर को नमन किया।

कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने मुख्य अतिथियों का देवभूमि की परंपरा के अनुसार स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

इस दो दिवसीय समागम का सबसे यादगार पल वह था, जब कॉलेज से पढ़कर निकले और आज शासन, प्रशासन, सेना, चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में शिखर पर बैठे पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया। स्मृति चिन्ह पाकर कई पूर्व छात्र भावुक हो उठे। उन्होंने मंच से अपने स्कूल के दिनों के किस्से साझा किए— किसी ने गुरुजी की डांट को अपनी सफलता का मंत्र बताया, तो किसी ने स्कूल के मैदान की यादें साझा कीं।

पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने कहा— आज अपने पुराने शिक्षण संस्थान में लौटकर पुरातन छात्रों की आँखों में दिखाई देने वाला आत्मविश्वास और चमक इस कॉलेज की सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अज्ञान के अंधकार को मिटाने वाला प्रकाश है। विद्यालय के मूल मंत्र “शिक्षार्थ आओ और सेवार्थ जाओ” को जीवन दर्शन बताते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का व्याकरण और अलंकार है, जो व्यक्ति को सही दिशा प्रदान करती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से निरंतर सीखते रहने, अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान करते हुए जीवन और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी टिप्स भी दिए।

पुलिस अधीक्षक ने इस भव्य आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह सहित समस्त शिक्षकों एवं आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के वरिष्ठ सदस्य प्रभात डिमरी, विद्यालय एंबेसडर ऊषा रावत, जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार क्रान्ति भट्ट, पीटीए अध्यक्ष चण्डी प्रसाद तिवारी, अध्यापक दीवान सिंह कंडेरी, महेन्द्र हिंदवाल, अनूप खंडूरी, भूपेन्द्र सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह कंडेरी, व अन्य मौजूद रहे।