US ने बढ़ाया आयात शुल्क, कई देशों पर असर

583

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्टील के आयात पर 25 फीसद और एल्यूमीनियम के आयात पर 10 फीसद टैक्स बढ़ाया है। ट्रंप ने इस फैसले पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। हालांकि इस फैसले से मैक्सिको और कनाडा जैसे मुख्य साझेदार देशों को बाहर रखा गया है। अमेरिका के इस फैसले पर भारतीय स्टील उद्योग ने गहरी चिंता जताई है। इंडियन स्टील एसोसिएशन का कहना है कि इससे अतिरिक्त स्टील उत्पादन करने वाले देश अपना माल खपाने को भारत की ओर रुख करेंगे। जिससे स्थानीय बाजार पर दबाव बनेगा। एसोसिएशन ने कहा कि आयातित स्टील की सप्लाई बढ़ने से घरेलू बाजार पर असर पड़ने तय है। उन्होंने कहा कि भारत को दूसरे स्टील सरप्लस देशों के साथ जोड़ना उचित नहीं है। यहां उत्पादन ज्यादा है तो खपत भी काफी अच्छी है। भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। चीन को छोड़कर बाकी विश्व के उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 12 फीसद है। हमारे यहां से अमेरिका को सिर्फ 2.7 फीसद निर्यात किया जाता है।