शुक्रवार को इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। अब जांच एजेंसियां ब्लास्ट के वक्त 2 घंटे के दौरान आसपास मौजूद रहे 182 लोगों की जानकारी निकाल रही हैं। पुलिस का फोकस धमाके में ईरानी कनेक्शन पर भी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस बात की पर्याप्त संकेत हैं कि धमाके के पीछे तेहरान का हाथ हो सकता है।पुलिस के मुताबिक, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से इनकी तस्वीरें निकाली हैं। इनमें दूतावास के पास बंगलों के फुटेज भी हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, हम इन लोगों में से कई की पहचान कर चुके हैं। सभी से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे CCTV से दो संदिग्धों की पहचान की थी। ये लोग एक कैब से उतरते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने कैब ड्राइवर से पूछताछ कर संदिग्धों का स्केच तैयार कराया था।